नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर की जानी मानी कंपनी निसान अपनी नई हाइब्रिड एसयूवी को भारतीय बाजार में पेश करनें की योजना पर काम कर रही है। जी हां कपनी जल्द ही अपनी नई एसयूवी निसान एक्स-ट्रेल को पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे अगले साल 2017 में पेश कर सकती है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को लेकर सुर्खियों के बाजार में छाई हुई है।
बीएमडब्ल्यू चीन में 1.93 लाख वाहनों को वापस मंगाएगी
आपको बता दें कि कंपनी की ये एसयूवी भारतीय बाजार में पहली फुल हाईब्रिड एसयूवी होगी। कार के इंजन पर नजर डालें तो इसमें 2.0लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 144पीएस की पावर देनें में सक्षम है। कंपनी की ये कार 200एनएम का टॉर्क जनरेट करनें में सक्षम है।
वॉल्वो नें सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च की नई तकनीक
कार के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें कई नए और एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है। जो कि इसे बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया दिलाएगें। कंपनी नें इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, साइड में 225/65 आर17 साइज के टायर, पीछे की तरफ 80 डिग्री तक ओपन होने वाला इलेक्ट्रिक ऑटो टेल-गेट, केबिन में लैदर अपहोल्स्ट्री, ब्लूटूथ सपोर्ट करने वाला इंफोटेंमेंट सिस्टम, सुरक्षा के लिए एबीएस के साथ ईबीडी और छह एयरबैग मिलेंगे।
सोर्स- गूगल
भारत में नए कलर में पेश हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस7एज स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट को सबसे अधिक खरीदार एनसीआर से मिले : फ्लिपकार्ट
भारत से एकाउंट रिकार्ड के 609 आग्रह मिले : फेसबुक