फैब ग्रुप नें भारतीय बाजार में पेश की फैब मोटरसाइकिल

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 01:45:26 PM
Fab motorcycle was released feb group exclusively for the Indian market

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी द फैब्युलस एंड बियॉन्ड ग्रुप नें भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल की रेंज पेश की है। इनमें 4 नई मोटरसाइकिल के अलावा एक 125 सीसी स्कूटर को भी पेश किया गया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में आई मामुली सुधार

आपको बता दें कि कंपनी नें इससे पहले रीगल रैप्टर ब्रांड के अंतर्गत क्रूजर स्टाइल बाइक को पेश किया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी द्रारा लॉन्च की गई ये बाइक फैब बी के अंतर्गत पेश की गई है।

अशोक लीलैंड की बिक्री में 28 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

कीमत की बात करें तो इन बाइक्स की कीमत 52,000 रुपए से शुरु होकर 2 लाख रुपए तक है। इसमें स्ट्रीट बाइक एक्सपी  की कीमत 76,000 रुपए, स्ट्रीट बाइक- जेएफ की कीमत 70,000 रुपए, स्पोर्ट्स बाइक डीएलएस 200 की कीमत 1,55,000 रुपए है वहीं स्पोर्ट्स बाइक एलवाई 200 की कीमत 1,45,000 रुपए के आसपास रखी गई है। पेश किया गया स्कूटर 125-टी की कीमत 52,500 रुपए एक्स शोरुम प्राइस है।

स्टीम बाथ लेने से पहले और बाद में कौनसी टिप्स अपनाये, जाने ?

अपनी सुहागरात पर इन बातो का खास ख्याल रख कर बनाये खास 

यहां शादी के बाद पहली बार मां की उपस्थिति में करना पड़ता है सेक्स, जाने कुछ ऐसी ही अजीब बातें? 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.