भोपाल। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ई रिक्शा एक बेहतरीन विकल्प है। श्री जैन अपने निवास स्थान पर ई-रिक्शा का शुभारंभ किया। उन्होंने यहां बैटरीयुक्त ई-रिक्शा के संचालन के लिये चार इमली क्षेत्र में स्वयं उसे चलाकर शुरूआत की।
बीएमडब्ल्यू ने चीन में वापस बुलाई 41,685 कारें
राजधानी में फिलहाल जो ई-रिक्शा (शक्ति ऑटो) संचालित होंगे, उनका संचालन एम.के. मोटर करेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सडक़ों के विस्तार के अनुरूप ई-रिक्शा शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवागमन में सहायक साबित होंगे।
होंडा सिटी भारतीय बाजार में आज देगी दस्तक
ई-रिक्शा सवारी के साथ माल-ढुलाई के प्रयोजन के लिये भी उपयुक्त है। प्रदेश सरकार की ओर से 20 प्रतिशत की सब्सिडी एवं विक्रय कर में छूट प्रदान की गयी है।
जीप ने पेश किया रैंगलर अनलिमिटेड का पेट्रोल वेरिएंट
महिन्द्रा इलेक्ट्रिक की वाहन विनिर्माण क्षमता बढक़र 5,000 पर पहुंची
इसलिए प्रयोग में लाए जाते है ट्यूबलैस टायर्स