- SHARE
-
खेल डेस्क। जिम्बाब्वे के युवा ओपनर ब्रायन बेनेट ने वनडे क्रिकेट में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ब्रायन बेनेट वनडे प्रारूप में 150 या ज्यादा रन बनाने वाले अपने देश के सबसे युवा बल्लेबाज बने। हरारे में खेले गए मैच में इस युवा क्रिकेटर ने 163 गेंदों में 20 चौके और तीन छक्के की मदद से 169 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
उन्होंने केवल 21 साल और 96 दिन की उम्र में वनडे में 150 या ज्यादा रनों की ये पारी खेली। इस पारी के दम पर पर ब्रायन बेनेट ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 23 साल और 134 दिन की उम्र में और सचिन तेंदुलकर तेंदुलकर ने 26 साल और 198 दिन की उम्र में वनडे में पहली बार 150 रन का आंकड़ा पार किया था। ब्रायन बेनेट अब वनडे पारी में 150 या ज्यादा रन की पारी खेलने वाले विश्व के चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है विश्व रिकॉर्ड
इस मामले में विश्व रिकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2010 में कनाडा के खिलाफ महज 20 साल और चार दिन की उम्र में 177 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के तमीम इकबाल और अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान ने इस लिस्ट में क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने 20 साल और 149 दिन और अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान 20 साल और 353 दिन के उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी।
ब्रायन बेनेट ने 169 रन की पारी से जिंबाब्वे की तरफ से वनडे पारी में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। जिंबाब्वे की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत खेलने का रिकॉर्ड चार्ल्स कॉवेंट्री के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 194 रन बनाए थे।
PC: espncricinfo.