- SHARE
-
खेल डेस्क। सिकंदर (42 गेंदों में 65 रन) की पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने तीन टी20 मैचोंं की सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को एक विकेट से शिकस्त दी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। सिकंदर रजा ने 78 मैचों में 14वीं बार ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
उन्होंने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी की इस मामले में बराबरी कर ली। नबी ने 109 मैचों में ये खिताब अपने नाम किए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 58 मैचों में 13 बार ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ये विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने 115 मैचों 15 मैचों में ये कारनामा किया है।
PC: espncricinfo