- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को लेेकर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत के इस पूर्व तूफानी बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा बनाया है।
आईसीसी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। भारत के सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह को आगामी टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने अपने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर साइन किया है। युवराज सिंह के साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल और महान एथलीट यूसैन बोल्ट भी इस टूर्नामेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
आपको बता दें कि युवराज सिंह अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार छह छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने साल 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। इस दौरान उन्होंने केवल 12 गेंदों पर ही अर्धशतक लगा दिया था।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें