- SHARE
-
PC: telegraphindia
खेल डेस्क। साल 2024 का समापन होने वाला है। दिसंबर माह की समाप्त के साथ ही इस साल की विदाई हो जाएगी। इस साल की विदाई से पहले आज हम आपको भारत के उन पांच क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी न किसी फॉर्मेट को अलविदा कहा है। ये क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रवीन्द्र जडेजा और केदार जाधव हैं।
PC: espncricinfo
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ऐलान कर दिया था। विराट कोहली विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के बाद संन्यास लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।
PC: espncricinfo
वहीं 39 साल के केदार जाधव ने भी इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा। भारत के स्टार विकेटकीपरर दिनेश कार्तिक ने भी इसी साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा बोला। उन्होंने 2002 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद 94 वनडे, 60 टी20 और 26 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें