Year Ender 2024: आईपीएल में इन पांच क्रिकेटरों ने लगाए हैं सबसे तेज शतक, ट्रैविस हेड ने तो केवल 39 गेंदों पर ही हासिल की उपलब्धि

Hanuman | Sunday, 08 Dec 2024 12:23:01 PM
Year Ender 2024: These five cricketers have scored the fastest centuries in IPL, Travis Head achieved the feat in just 39 balls

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने का क्रिकेट के दर्शकों को इंतजार रहता है। इसका आयोजन हर साल होता है। इसमें अभी तक कई रिकॉर्ड बन चुके हैं।

आज हम आपको साल 2024 की समाप्ति से पहले इस साल आईपीएल में बने सबस तेज पांच शतकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस साल के आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड के नाम दर्ज हुआ है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आरसीबी के खिलाफ 15 अप्रैल 2024 को चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल 39 गेंदों पर ही शतक लगा दिया था।

वहीं आरसीबी के विल जैक्स ने 28 अप्रैल 2024 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 41 गेंदों पर शतक लगाया था। पंजाब किंग्स की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 45, केकेआर के सुनील नरेन ने 49 और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने केवल 50 गेंदों पर ही शतक लगाया था। 

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.