- SHARE
-
खेल डेस्क। साल 2024 का अन्तिम माह शुरू हो चुका है। इस माह की समाप्ति के साथ ही इस साल की भी विदाई हो जाएगी। साल समाप्त होने से पहले आज हम आपको इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल खेले गए संस्करण में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। आईपीएल 2024 में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 15 मैचों की इतनी ही पारियों में सबसे ज्यादा 741 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे। लिस्ट में दूसरा नाम रुतुराज गायकवाड़ का है। सीएसके के इस इस सलामी बल्लेबाज ने 14 मैचों में 583 रन बनाए थे।
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग ने 16 मैचों की 14 पारियों में 573 रन बनाए थे। वह लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 567 रन बनाकर लिस्ट में चौथे स्थान पर रहें। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टूर्नामेंट में 531 रन बनाकर पांचवां स्थान हासिल किया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें