- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से ये साल अभी तक याद रखने वाला नहीं रहा है। टीम इंडिया पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस साल टीम इंडिया को अपने घर में ही टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस प्रकार से भारतीय टीम का अपने घरेलू सरजमीं पर लगातार 12 सालों तक सीरीज नहीं हारने का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले टीम इंडिया को स्वदेश में तकरीबन 12 साल से टेस्ट सीरीज में हार नहीं मिली थी।
हालांकि इस हार के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर में शानदार वापसी करते हुए पहला टेस्ट मैच जीता, लेकिन अगले ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया मेलबर्न में इस साल का आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया पर पारी में पिछडऩे का खतरा मंडरा रहा है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें