- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब चला। इस सीरीज में उन्होंने दो दोहरे शतक मारे और रन बनाने के हिसाब से सीरीज में टॉप पर रहे। जायसवाल ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 712 रन बना डाले।
ऐसे में अब इस युवा खिलाड़ी को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है। दरअसल, यशस्वी जायसवाल को फरवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर अन्नाबेल सदरलैंड को वीमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया है।
बता दें की यशस्वी जायसवाल ने विशाखापट्टनम टेस्ट में 209 रन बनाए। वहीं, राजकोट टेस्ट में 214 रन बनाए थे। बता दें की यशस्वी जायसवाल सितंबर 2023 के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले शुभमन गिल सितंबर 2023 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बने थे।
pc- hindi.sky247.net
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें