- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच दो दिन बाद शुरू होना है। ये मैच 7 जून से 12 जून तक खेला जाएगा। इस मैच के बाद अलग से बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाना है। लेकिन उसके पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से 18 जून तक होने वाले होने वाले टेस्ट मैच के लिए लिटन दास को बांग्लादेश टीम का टेस्ट कप्तान बना दिया है। इस फैसले के बाद हर कोई हैरान है। आपको बता दें की बांग्लादेश के नियमित टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हैं, जिसकी वजह से लिटन दास को बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम
लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक शोराब, मुशफिकुर रहीम, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, शहादत हुसैन दीपू, मुशफिक हसना
pc- the.ismaili, espncricinfo.com, amarujala