- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। अब इस मुकाबले का लोगों को बड़ा ही बेसब्री से इंतजार है। यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते है।
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से पहले ये कमाल भारत के दो ही खिलाड़ी दिखा पाए है। अगर अब अश्विन ये उपलब्धि हासिल कर लेते है तो वो भारत के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे। अश्विन अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट्स पूरे कर लेंगे।
भारत के लिए अभी तक सिर्फ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट्स हासिल कर पाएं हैं। उनके ऐसा करते ही भारत के लिए से उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
pc news18, dafanews.com, businesstoday.in