- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल से टीम को बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने हर भारतीय की उम्मीद पर पानी फेर दिया और सबको निराश कर दिया। इसका कारण यह रहा की वो 13 रन के स्कोर पर ही अपना विकेट खो बैठे और उनकों यह तक पता नहीं लगा की वो कब आउट हो गए है।
हालांकि उनसे उनके प्रशंसकों को इसलिए उम्मीद थी की हाल ही में वो आईपीएल के हीरो रहे थे। आईपीएल में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंज कैप को अपने नाम किया था। ऐसे में सबको लग रहा था की वो टेस्ट में भी कमाल दिखाऐंगे, लेकिन गिल 13 रन बनाकर ही आउट हो गए।
हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शुभमन गिल ने तीन शतक ठोकते हुए 17 मैच में 890 रन का स्कोर अपने नाम किया था। ऐसे में टीम को उम्मीद थी कि गिल की इस लय का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उठाएंगे, लेकिन वो बेहद गैरजिम्मेदार ढंग से अपना विकेट गंवाकर चलते बने।
pc- espncricinfo.com