- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमे ही इस चैंपियनशिप को जीतकर टेस्ट का नया बॉस बनना चाहेगी। आपको बता दें की पिछले फाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था
ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैपिंयनशिप जीतने का मौका है। इसके साथ ही भारत की नजरें अपने पिछले 10 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने पर भी रहेगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत ने पिछली बार आईसीसी का खिताब 2013 में इग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैंः
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, मुहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मुहम्मद शमी जयदेव उनादकट, और उमेश यादव।
रिजर्व : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
रिजर्वः मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।
pc- amar ujala, timesofsports.com, latestly.com