- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन खत्म होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
इस मुकाबले में वॉर्नर ने भले ही 43 रन की पारी खेली हो लेकिन उन्होंने जैसे ही अपना 31वां रन पूरा किया। वैसे ही उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क को रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस मुकाबले से पहले माइकल ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर थे।
लेकिन अब डेविड वॉर्नर रन बनाने के मामले में उनसे आगे निकल गए है। वॉर्नर ने अब तक खेले 345 इंटरनेशनल मैचों में 17125 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने कुल 27368 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर एलन बॉर्डर 17698 रन और तीसरे स्थान पर 17125 रनों के साथ डेविड वॉर्नर हैं। चौथे नंबर पर अब माइकल क्लार्क है जिनके 17112 रन है।
pc- espncricinfo.com