WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर मंडरा रहे बारिश के काले बादल, जाने क्या कहता है मौसम

Shivkishore | Monday, 05 Jun 2023 09:51:04 AM
WTC Final 2023: Dark clouds of rain hovering over the final of the World Test Championship, know what the weather says

इंटरेनट डेस्क।  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने यहां पहुंचकर प्रेक्टिस शुरू भी कर दी हो। लेकिन इस फाइनल मुकाबले पर बारिश के बादल मंडरा रहे है। वैसे इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया था।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है की लंदन में मैच के चौथे दिन करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। अगर ऐसे में चौथे दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे पर फाइनल का फैसला आ सकता है।

वहीं वहां के मौसम रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट मैच के चौथे दिन के अलावा बाकी दिनों में बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं। जानकारी के लिए बता दें की इससे पिछले संस्करण के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी।

pc- jagran.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.