- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इसको लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने यहां पहुंचकर प्रेक्टिस शुरू भी कर दी हो। लेकिन इस फाइनल मुकाबले पर बारिश के बादल मंडरा रहे है। वैसे इससे पहले 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया था।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है की लंदन में मैच के चौथे दिन करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। अगर ऐसे में चौथे दिन बारिश होती है तो रिजर्व डे पर फाइनल का फैसला आ सकता है।
वहीं वहां के मौसम रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट मैच के चौथे दिन के अलावा बाकी दिनों में बारिश के आसार बिल्कुल ना के बराबर हैं। जानकारी के लिए बता दें की इससे पिछले संस्करण के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में भी बारिश ने खलल डाली थी।
pc- jagran.com