- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के बीच क्रिकेट के दीवानों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है और वो खबर ये है की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से द ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।
ऐसे में आईपीएल के समाप्त होते ही क्रिकेट फैंस फिर से टेस्ट के रोमांच में डूब जाएंगे। आपकों बता दें की बीसीसीआई ने डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून 2023 को खेला जाएगा। इस मैच के लिए 12 जून रिजर्व-डे रखा गया है। टीम घोषणा के साथ ही बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ’अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन किया है।
फाइनल के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।