Wrestlers Protest: समझाईश के बाद गंगा में मेडल बहाए बिना वापस लौटे पहलवान, विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

Shivkishore | Wednesday, 31 May 2023 07:53:33 AM
Wrestlers strike: After persuasion, the wrestlers returned without shedding their medals in the Ganges, the opposition targeted the government

इंटरनेट डेस्क। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से ज्यादा समय से पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस बीच सरकार की और से कोई कदम नहीं उठाए जाने के बाद पहलवान हरिद्वार में गंगा नदी में मेडल बहाने पहुंचे।

इन खिलाड़ियों में साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया शामिल थे। लेकिन इसी बीच किसान नेता नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को रोक दिया। पहलवानों के इस कदम पर बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह ने भी बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि गंगा की जगह पदक नरेश टिकैत को दे दिए गए।

वहीं इस मामले पर सरकार भी अब विपक्ष के निशाने पर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधा है। 

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.