- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महिला पहलवानों से यौन शौषण के मामले में घिरे बृजभूषण सिंह के खिलाफ रेसलर्स का प्रदर्शन कॉफी समय से जारी है। लेकिन बुधवार को दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर पर पहलवानों की कई घंटों तक लंबी मीटिंग चली। मीटिंग खत्म होने के बाद बाहर आए पहलवानों ने कहा है कि वे 15 जून तक प्रदर्शन नहीं करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहलवानों ने कहा की वो पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। आपको बता दें की खेलमंत्री अनुराग ठाकुर की और से बातचीत का न्योता मिलने के बाद बुधवार को पहले बजरंग पूनिया अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे और फिर साक्षी मलिक भी वहां पहुंचीं थी।
बताया जा रहा है की पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। वहीं उनकी ये भी मांग है कि कुश्ती संघ का चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो और बृजभूषण के परिवार का कोई भी सदस्य कुश्ती संघ में नहीं होना चाहिए। इसके बाद लंबी मीटिंग के बाद बजरंग पूनिया ने बताया कि सरकार के साथ बातचीत हुई है। 15 जून तक पुलिस को प्रक्रिया पूरी करने को बोला है। तब तक हम कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे।
pc- abp news