World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने नीदरलैंड को हरा जीता वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर, ये खिलाड़ी चुना गया प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

Shivkishore | Monday, 10 Jul 2023 10:27:38 AM
World Cup Qualifiers: Sri Lanka won the World Cup qualifiers by defeating the Netherlands, this player was elected player of the tournament

इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफायर नहीं कर सकी श्रीलंका टीम ने जिमबाब्वे में खेले जा रहे क्वालीयर मुकाबलों में नीदरलैंड को 128 रनों से हराकर वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर 2023 जीत लिया है। टीम ने इस फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को 128 रनों से हराया। हालांकि इस जीत के पहले ही टीम ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाय कर लिया था।

इस जीत के हीरो महीश तीक्षणा रहे। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट झटके। साथ ही तीक्षणा को इस मैच का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। जबकि 600 रन के साथ 3 विकेट लेने वाले सीन विलियम्स प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने गए।

इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीता और श्रीलंकाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रीलंका ने 233 रन बनाए। इसके जवाब में खेलने उतरी नीदरलैंड 105 रन पर ही सिमट गई। 

pc- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.