- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत की मेजबानी में खेला गया वर्ल्ड कप 2023 संपन्न हो चुका है। टीम फाइनल तक पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया से हार गई। ऐसे में टीम को उपविजेता के तौर पर ही संतुष्ट होना पड़ा है। ऐसे में अब टीम को अगले वर्ल्ड कप के लिए इंतजार करना होगा जो 2027 में खेला जाएगा। ऐसे में जानते है इस वर्ल्ड कप के बारे में।
कौन करेगा मेजबानी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस वर्ल्ड कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है। ये तीनों देश मिलकर अगले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। बता दें की यह दूसरी बार होगा जब अफ्रीकी महाद्वीप में वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इससे पहले वर्ल्ड कप 2003 का आयोजन भी
अफ्रीका में ही हुआ था।
उस समय दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के साथ केन्या ने वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी की थी। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप 2027 खेलना तय है लेकिन नामीबिया के साथ ऐसा नहीं होगा। उसे अपनी जगह अगले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन के आधार पर बनानी होग। बता दें की अगले वर्ल्ड कप में 14 टीमें हिस्सा लेंगी।
pc- icc-cricket.com