- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में कई करोड़ों लोगों का दिल भी टूटा है। लेकिन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने के साथ वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है।
विराट रहे बेस्ट बल्लेबाज
जबकि इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रहने के बावजूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। बता दें की कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बता दें की इसके लिए विराट को मैन ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड मिला है। बता दें की विराट ने तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े है। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे थे।
शमी रहे बेस्ट गेंदबाज
बता दें की शमी ने टूर्नामेंट में तीन बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन पर सात विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जो भारत की ओर से वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
pc- espncricinfo.com