- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने जा रहा है। इस बार भारत वर्ल्ड की मेजबानी कर रहा है। बता दें की यह टूर्नामेंट 45 दिनों तक चलने वाला है और इसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 45 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में लगभग 48 मैच खेले जाएंगे।
वैसे बता दें की ये टूर्नामेंट एक टीम के लिए काफी खास भी रहने वाला है ऐसा इसलिए की ये टीम 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप खेलती हुई नजर आएगी। पिछले लगातार दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से टीम को बाहर रहना पड़ा था और उसका कारण टीम का क्वालीफाई नहीं करना था।
ऐसे में नीदरलैंड की टीम को 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल रहा है। पिछले लगाातार दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर रहने के बाद नीदरलैंड की टीम 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप से क्रिकेट के मेगा टूर्नामेंट वापसी कर रही है। इससे पहले नीदरलैंड की टीम चार बार (1996, 2003, 2007, और 2011) वनडे वर्ल्ड कप खेल चुकी है।
pc- espncricinfo.com