- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वनडे विश्वकप की शुरूआत अक्टूबर में होने जा रही है और इस बार भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। इसके पहले ही टीम के एक खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। ऐसे में इस खिलाड़ी के संन्यास की घोषणा का असर पूरी टीम पर पड़ेगा। इस खिलाड़ी ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है।
जी हां श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। थिरिमाने ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। ये खिलाड़ी एक साल से ज्यादा समय से श्रीलंका टीम से बाहर चल रहा था। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में भारत के खिलाफ खेला था।
थिरिमाने ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा और अपने संन्यास का ऐलान किया। इस पोस्ट में उन्होंने सभी समर्थक और चाहने वालों को धन्यवाद दिया। थिरिमाने ने अपने पूरे करियर में 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे।
pc- crictoday.com, news24 hindi,ndtv.in