- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्व कप का आगाज अक्टूबर में होने जा रहा है और इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत करने जा रहा है। बता दें की पहला मैच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा और फाइनल 19 नवंबर को होगा। इस बार के विश्वकप में जो भी टीम विजेता रहेगी उसको पैसा भी जमकर मिलेगा। आईसीसी ने इसकों लेकर घोषणा भी कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वनडे विश्व कप के पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी ने शुक्रवार को कहा कि आगामी एकदिवसीय विश्व कप के विजेता को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) की धन राशि मिलेगी। जबकि उपविजेता को 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) का पुरस्कार दिया जाएगा।
वहीं सेमीफाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे। साथ ही नॉकआउट चरण में पहुंचने में नाकाम रहने वाली टीमों एक लाख डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये) मिलेंगे। ग्रुप चरण के मैचों के विजेता को 40,000 डॉलर (लगभग 33.17 लाख रुपये) का पुरस्कार दिया जाएगा।
pc- .espncricinfo.com