- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। इस साल वनडे विश्वकप का आगाज पांच अक्टूबर से होने जा रहा है और विश्वकप की मेजबानी भारत करने जा रहा है। इसके साथ ही विश्वकप का शेड्यूल भी आ गया है, लेकिन कुछ कारणों के चलते भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले पहले मैच की तारीख भी बदल गई है। ऐसे में ये मैच पहले 15 अक्टूबर को होना था लेकिन अब ये मैच इस तारीख को नहीं होगा।
आपको बता दें की भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन नवारात्री के कारण इस दिन यहां भीड़ कॉफी रहेगी और ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने तारीख में बदलाव की मांग की थी। ऐसे में टीम इंडिया का सामना अब पाकिस्तान टीम के साथ 14 अक्टूबर को होगा।
बहरहाल अब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भले ही 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मुकाबला अब भी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
pc- jagrancricket.com,outlookindia.com,icc-cricket.com