- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्व कप 2023 के आगाज में कुछ ही दिन का समय अब शेष रहा है और इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। ऐसे में सभी 10 टीमें भारत पहुंच चुकी है और अब उनके अभ्यास मैच भी शुरू होने वाले है। लेकिन उसके पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को झटका लगा है और उसका कारण यह है की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा अचानक स्वदेश लौट गए है। जो एक बड़ा झटका है।
बता दें कि साउथ अफ्रीका को अपना पहला प्रैक्टिस मैच 29 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। वहीं, दूसरा प्रैक्टिस मैच 2 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए बावुमा प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें की बावुमा अभ्यास मैच से पहले निजी कारणों के चलते भारत से स्वेदश लौट गए। जबकि वह टीम के पहले विश्व कप मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने ये बताया कि बावुमा निजी कारणों से साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। बता दें कि बावुमा की गैरमौजूदगी में टी20 कप्तान एडन मार्कराम दो अभ्यास मैच में टीम की अगुआई करेंगे।
pc- espncricinfo.com