World Cup 2023: पाकिस्तान टीम नहीं आएगी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत! PAK के खेल मंत्री ने कर दिया बड़ा खुलासा....

Shivkishore | Monday, 10 Jul 2023 09:51:32 AM
World Cup 2023: Pakistan team will not come to India to play the World Cup! Sports Minister made a big disclosure.

इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप का शेड्यूज जारी हो चुका है और उसके साथ ही तारीख भी तय हो चुकी है की मैच कब से शुरू होंगे। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से नया पैंतरा चल दिया है और वो ये की भारत एशिया कप में खेलने के लिए न्यूट्रन वेन्यू पर अड़ा है तो हम भी ऐसा करेंगे। हम हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। 

मीडिया रिपोटर्स कीमाने तो पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने कहा- कहा की भारत भी एशिया कप मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग को छोड़े, वरना हम भी वर्ल्ड कप में खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे।

इस मामले में एक इंटरव्यू के दौरान मजारी ने कहा की प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उसमें कुल 11 मंत्री हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि पाकिस्तान को भारत जाकर क्रिकेट खेलना चाहिए कि नहीं। 

pc- abp live, ZEE news,.exchange4media.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.