- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्वकप 2023 की शुरूआत पांच अक्टूबर से होने जा रही है और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा, इस बार विश्वकप की मेजबानी भारत करने जा रहा है, ऐसे में सभी टीमें खेलने के लिए भारत आएगी। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय वीजा जारी कर दिया गया है।
आईसीसी ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय टीम की हैदराबाद यात्रा में देरी पर वैश्विक संस्था के साथ गंभीर चिंता जताए जाने के कुछ घंटों बाद आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि की। बता दें की पाकिस्तान की टीम 27 सितंबर को भारत के लिए रवाना होगी।
बता दें की पाकिस्तान 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगा। आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि उस समय कि जब पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी को संबोधित पत्र में दावा किया कि इसमें देरी से टीम की तैयारी प्रभावित हो रही हैं।
pc- espncricinfo.com