- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्व कप 2023 का आगाज आज से होने जा रहा है, पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें काफी मजबूत हैं। वैसे बता दें की न्यूजीलैंड टीम को मैच के पहले ही झटका लग चुका है और चोट के कारण कप्तान केन विलियमसन बाहर हो चुके है। न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन के बिना ही मैदान पर उतरेगी।
उन्हें आईपीएल 2023 के पहले मैच में चोट लगी थी जिसके बाद विलियम्सन पूरे आईपीएल से ही बाहर हो गए थे। वहीं आज के मैच में टॉम लाथम न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे। विलियम्सन के स्थान पर रचिन रवींद्र को कीवी टीम की ओर से खेलने का मौका मिलने की उम्मीद है।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।
pc- espncricinfo.com