- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया और छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम ऑस्ट्रेलिया पर जमकर पैसा बरसा और उन्हें प्राइजमनी के नाम पर करोड़ो रुपए इनाम में मिले। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूरे वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने 83.29 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का बजट रखा था।
ऐसे में फाइनल मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ट्रॉफी के साथ 33.31 करोड़ रुपये मिले। वहीं, भारतीय टीम को हार के बाद भी 16.65 करोड़ रुपये मिले जो एक बड़ी रकम है। बता दें की टीम इंडिया वर्ल्डकप में उपविजेता रही है।
इन टीमों को भी मिले इतने पैसे
सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपये मिले। वहीं, लीग स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को 83.29 लाख रुपये दिए गए है।
pc- espncricinfo.com