- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में अक्टबूर में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप की शुरूआत होने जा रही है और इस बार भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। इस बीच बड़ी खबर यह है की पाकिस्तान भारत खेलने आने को तैयार है लेकिन उसकी इच्छा यह है की वो जो दो स्टेडियम बताए उसी में उसके मैच करवाए जाए।
जानकारी के अनुसार विश्व कप में पाकिस्तान की टीम चेन्नई और कोलकाता में अपने ज्यादातर मैच खेल सकती है। उसक कारण यह है की टीम ने खुद इन मैदानों को चुना है और वो इन शहरों को अपने लिए सुरक्षित महसूस करते है। जानकारी के अनुसार आईसीसी के सूत्रों की माने तो भारत के अपने पुराने दौरे पर पाकिस्तान टीम ने इन दोनों ही जगह को सुरक्षित महसूस किया था।
जानकारी के लिए आपकों बता दें की विश्व कप की शुरूआत पांच अक्टूबर से हो सकती है और इस विश्वकप में 46 मैच खेले जाने है जो देश के 12 शहरों में खेले जाने की संभावना है। इन शहरों में अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी और हैदराबाद शामिल हैं।