- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत की मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है और इसके पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है। बता दें की वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी। यह दौरा दो बार में पूरा होगा। पहले दौरे में टीम को वनडे सीरीज खेलनी है और दूसरे दौरे में टेस्ट सीरीज खेलनी है।
बता दें की न्यूजीलैंड टीम का यह 10 साल बाद में पहला दौरा होगा। जिसमें न्यूजीलैंड बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसके चलते सितंबर और नवंबर में वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज वर्ल्ड कप से पहले होगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, दौरे का आगाज 21 सितंबर को होगा। तीनों मैच 21, 23 और 26 सितंबर को मीरपुर में होंगे।
वहीं टेस्ट सीरीज नवंबर के आखिर में विश्व कप के बाद शुरू होगी। पहला मैच 28 नवंबर से दो दिसंबर तक और दूसरा 6 से 10 दिसंबर तक खेला जाएगा। बता दें की न्यूजीलैंड ने पिछली बार पूर्ण सीरीज के लिए साल 2013 में बांग्लादेश का दौरा किया था।
pc- espncricinfo.com,sportsmirchi.com,dna india