- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विश्वकप के आगाज में गिनती के दिन बचे है, पांच अक्टूबर से इसकी शुरूआत हो जाएगी। ऐसे में सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा भी कर दी है। लेकिन टीमों को आज एक आखिरी मौका है जब वो अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। इसके बाद जो भी टीम घोषित होगी वो ही वनडे विश्व कप खेलेगी।
ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड के लिए 15 खिलाड़ियों का ऐलान तो पहले ही कर चुकी है, लेकिन एशिया कप के दौरान अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड अक्षर की जगह रविचंद्रन अश्विन को स्क्वॉड में मौका दे सकती है। बता दें की आईसीसी की गाइलाइट्स के आनुसार 28 सितंबर तक हर किसी टीम को बिना आईसीसी की परमिशन के स्क्वॉड में बदलाव करने का मौका होगा।
ऐसे में अगर आज के दिन के बाद किसी भी देश को अपने स्क्वॉड में बदलाव करना होगा तो उसे आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकता है।
pc- espncricinfo.com