- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है। इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करने जा रहा है। बता दें की यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है और नवीन-उल-हक की अफगानिस्तान टीम में वापसी हुई है।
बता दें की 15 सदस्यीय अफगानिस्तान टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी गई है। वहीं 23 वर्षीय ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली है। बता दें की नवीन-उल-हक को दो साल के अंतराल के बाद अफगानिस्तान वनडे टीम में जगह मिल सकी है। जबकी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सीनियर ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को टीम में जगह नहीं मिली हैं।
अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक
रिजर्व खिलाड़ी -गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ और फरीद अहमद मलिक
pc- espncricinfo.com