World Championship of Legends: भारत-पाक के बीच होगा खिताबी मुकाबला, उथप्पा, युवराज और पठान बंधुओं ने खेली तूफानी पारियां

Hanuman | Saturday, 13 Jul 2024 10:38:34 AM
World Championship of Legends: The title match will be between India and Pakistan, Uthappa, Yuvraj and Pathan brothers played stormy innings

खेल डेस्क। युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर वल्र्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामना पाकिस्तान टीम से होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके खिलाडिय़ो के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 86 रनों से शिकस्त दी। वहीं एक अन्य सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराया। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

रॉबिन उथप्पा और युवराज के तूफानी अर्धशतक
दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस की ओर से सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने  35 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों के अलावा चार शानदार छक्के मारे। कप्तान युवराज सिंह ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर चार चौके, पांच छक्कों की मदद से  59 रन बनाए। 

पठान बंधुओं ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारियां 
वहीं युसूफ ने 23 गेंदों पर 51 रन और उनके छोटे भाई इरफान पठान ने केवल 19 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। टीम इंडिया ने र्निाारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 254 रन बनाए। जबवा में कंगारू टीम  20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर केवल 168 रन ही बना पाई। टिम पेन टीम ने 32 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 40 रन बनाए। वहीं नाथन कुल्टर नाइल ने 14 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.