- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा अब बड़ी परेशानी में घिर गए हैं। साल 2007 विश्व विजेता भारतीय टीम के हिस्सा रहे रोबिन उथप्पा के खिलाफ अब प्रोविडेंट फंड के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
वारंट पीएफ रीजनल कमिश्नर शादकशारी गोपाल रेड्डी की ओर से ये वारंट जारी हुआ है। पीएफ रीजनल कमिश्नर शादकशारी गोपाल रेड्डी ने इस मामले में उथप्पा के खिलाफ पुलाकेशीनगर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।
खबरों के अनुसार, आईपीएल के सबसे सफल क्रिकेटरों में शामिल रोबिन उथप्पा सेंचुरीज लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज करते हैं। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर नौकरी करने वाले लोगों की सैलरी में से पीएफ का पैसा तो काट लिया, लेकिन उसे उनके पीएफ खाते में डिपोजिट नहीं करवाने का आरोप लगा है। 23 लाख रुपए के मामले में ये वारंट जारी किया गया है। आपको बता दें कि रोबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की ओर से 48 वनडे मैचों में 934 रन बनाए हैं। वहीं 13 टी20 मैचों में 249 रन बनाए हैं।
PC: uthappa
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें