Women T20 World Cup: हार से दुखी भारतीय महिला टीम की इस खिलाड़ी ने बोल दी ऐसी बात की पूरी टीम को आ गया उन पर...

Shivkishore | Saturday, 25 Feb 2023 11:32:55 AM
Women T20 World Cup: Saddened by the defeat, this player of the Indian women's team said such a thing that the whole team got angry on them...

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज में इस समय महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। भारतीय टीम अब इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है और इस वजह से टीम दुखी भी है। लेकिन टीम की ही एक प्लेयर है जो हार से दुखी तो है। लेकिन उनका कहना है की हमे सकारात्मक चीजों की और भी ध्यान देना चाहिए। 

जी हां टीम की मध्यक्रम बैटर जेमिमा रोड्रिग्स बिल्कुल भी इसकों लेकर निराश नहीं हैं। जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने पर दुख जताया लेकिन उन्होंने सकारात्मक चीजों पर ज्यादा ध्यान देने पर जोर दिया।

जेमिमा रोड्रिग्स ने एक इंटरव्यू में कहा की आने वाले समय में यही भारतीय टीम कई सालों तक विश्व क्रिकेट पर एकछत्र राज करेगी। वैसे आपकों बता दें की टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम ही बाधा बनती है। पिछले विश्वकप में भी टीम को ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ता है।



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.