- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट आज से शुरू होने जा रहा है। ये खिताब जीतने के लिए दुनियाभर के कई दिग्गज मुकाबला करेंगे। हालांकि इस बार विंबलडन में पूर्व नम्बर वन स्पेन के राफेल नडाल का जलवा देखने को नहीं मिलेगा।
इस बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाडिय़ों को मोटी रकम मिलेगी। ऑल इंग्लैंड क्लब के अधिकारियों ने हाल ही में उसकी घोषणा की थी। उन्होंने हाल ही बताया था कि विंबलडन की कुल पुरस्कार राशि बढक़र रिकॉर्ड पांच करोड़ पाउंड (लगभग 5 अरब 33 करोड़ रुपए) होगी। प्रत्येक एकल चैंपियन को 27 लाख पाउंड (लगभग 28.81 करोड़ रुपए) रुपए की मोटी रकम मिलेगी। ये टी20 क्रिकेट विश्व चैम्पियन को मिली राशि से ज्यादा है।
पिछले साल की तुलना में 53 लाख पाउंड ज्यादा इनामी राशि
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में इस बाद कुल इनामी राशि पिछले साल की तुलना में 53 लाख पाउंड (लगभग 56.6 करोड़ रुपए) ज्यादा है। ये 11.9 प्रतिशत अधिक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह 10 साल पहले इस ग्रासकोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रतियोगियों को दी गई दो करोड़ 50 लाख पाउंड से डबल है। ऑल इंग्लैंड क्लब की नई अध्यक्ष डेबोरा जेवांस ने इस संबंध में हाल ही में बड़ी बात की थी। उन्होंने जानकारी दी कि कि इस साल के विजेताओं को मिलने वाली राशि में प्रत्येक वर्ग में 3,50,000 पाउंड (3 करोड़ 73 लाख) का इजाफा किया गया है, जो 14.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।
पहले दौर में हारने वाले हर खिलाड़ी को मिलेंगे 64 लाख रुपए
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट एकल के पहले दौर में हार झेलने वाले खिलाडिय़ों को 2023 में 55,000 पाउंड (58 लाख रुपए) से बढ़ाकर 60,000 पाउंड (लगभग 64 लाख रुपए) दिए जाएंगे।
PC: countryclubuk
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें