- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब ये क्रिकेटर भारतीय टीम की ओर से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएगा।
अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी उनके संन्यास को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। कयास लग रहे हैं कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। इसी बीच भारत के स्टार क्रिकेट रोहित शर्मा ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा ने दिया है ये बयान
रविवार को डलास में हुए एक कार्यक्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से वनडे और टेस्ट के संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया था। इस पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बोल दिया कि वह बहुत आगे का नहीं सोचते हैं, लेकिन अभी प्रशंसक उन्हें काफी खेलते देखेंगे। इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कही थे ये बात
आपको बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में साफ कर दिया था कि आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (अगर भारत पहुंचता है तो) और आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे। इसके बाद कयास लग रहे थे कि रोहित शर्मा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक ही वनडे फॉर्मेट खेलेंगे। अब उन्होंने खुद ही अपने संन्यास को लेकर बड़ी बात बोल दी है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें