13 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलेंगे Virat Kohli, हो गया है तय

Hanuman | Tuesday, 21 Jan 2025 01:14:02 PM
Virat Kohli will play in this tournament after 13 years, it has been decided

खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने खुद ही 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि की है। इस प्रकार से ये भारतीय स्टार क्रिकेटर 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते हुए नजर आएगा।  खबरों के अनुसार, दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली व टीम प्रबंधन को ये बात किया है कि वह रेलवे के विरुद्ध मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मुकाबला 2012 में उत्तर प्रदेश के विरुद्ध गाजियाबाद में ख्ेालते हुए नजर आए थे। हाल ही में डीडीसीए ने विराट कोहली को 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में भी जगह दी गई थी। हालांकि विराट कोहली गर्दन में मोच के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी को राजकोट में शुरू होने वाले मैच में दिल्ली की ओर से नहीं खेलेंगे। 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रहा था खराब प्रदर्शन
आपको बता दें कि विराट कोहली का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इस दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद बीसीसीआई ने सभी क्रिकेटरों को लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने को अनिवार्य कर दिया है। इसी के तहत ऋषभ पंत भी लम्बे समय बार दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी घरेलू मैदान पर जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई के मैच में खेलते नजर आएंगे। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.