- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में एक पारी और 141 रन से मात देकर बढ़त बनाली है। वहीं कल यानी 20 जुलाई से दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
वैसे दूसरा मैच विराट कोहली के लिए खास होगा ओर उसका कारण यह होगा की यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। कोहली ने अब तक 499 मैच खेले हैं। उन्होंने 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेले है।
गुरूवार को मैदान में उतरते ही कोहली भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वैसे कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी होंगे। सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के बाद 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
pc- espncricinfo.com