- SHARE
-
खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाएगा। जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।
खबरों की मानें तो टी20 विश्व कप की टीम के चयन को लेकर हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच वार्ता हो चुकी है। खबरों की मानें तो आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन करते समय खिलाडिय़ों के आईपीएल में किए गए प्रदर्शन भी गौर किया जाएगा।
इसे देखते हुए तो विराट कोहली का टी20 विश्व कप टीम में चयन लगभग तय है। खबरों की मानें तो विराट कोहली को बतौर ओपनर टी20 टीम में जगह दी जा सकती है। यानी वह वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। खबरों के अनुसार, भारतीय चयनकर्ताओं की ओर से इस पर विचार किया जा रहा है। अब ये समय ही बताएगा कि विराट कोहली को भारतीय टीम में जगह मिलती है या नहीं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें