FIFA World Cup में पहली बार होगा ऐसा, इतने देश मिलकर करेंगे 2026 में फुटबॉल के महाकुंभ की मेजबानी

Hanuman | Thursday, 12 Dec 2024 03:30:35 PM
This will happen for the first time in the FIFA World Cup, so many countries will together host the mega event of football in 2026

इंटरनेट डेस्क। फीफा विश्वकप 2026 की मेजबानी अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको द्वारा की जाएगी। पहली बार तीन देश मिलकर फुटबॉल के इस महाकुंभ की मेजबानी करेंगे। वहीं 2030 में छह देश फीफा विश्वकप की मेजबानी करेंगे।

इसके साथ ही सऊदी अरब को साल 2034 के फीफा विश्वकप की मेजबानी दी गई है। फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) की ओर से बुधवार को इस बात जानकारी दी है। फीफा ने अब साल 2026, 2030 और 2034 के विश्वकप आयोजन के मेजबान देशों के नाम का ऐलान कर दिया है।

2030 फीफ विश्व की मेजबानी स्पेन, मोरोक्को, पुर्तगाल, उरुग्वे, पैराग्वे और अर्जेंटीना को सौंपी गई है। उरुग्वे में में 100 साल बाद विश्वकप के मैच खेले जाएंगे। इससे पहले इस देश को साल 1930 में हुए फुटबॉल विश्व कप में मेजबानी मिली थी। फीफा ने 2034 के विश्वकप संस्करण की मेजबानी सऊदी अरब को मिली है। यह कतर के बाद विश्व कप की मेजबानी करने वाला दूसरा देश होगा। 

PC: northeastlivetv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.