- SHARE
-
खेल डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट के लिए नए कप्तान की तलाश है। इस पर जल्द फैसला होने की संभावना है।
भारतीय चयनकर्ताओं के सामने एक दुविधा खड़ी हो गई है। दुविधा यह है कि क्या टीम की कमान उप कप्तान हार्दिक पंड्या को दी जाए या फिर ये जिम्मेदारी भारत के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को मिले? भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे से पहले इस पर बोर्ड द्वारा निर्णय लिया जा सकता है। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान के दावेदारों में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे ऊपर है।
हालांकि फिटनेस के रिकॉर्ड को देखते हुए सूर्यकुमार यादव के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। अब सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कप्तानी मिलती है तो ये भारतीय चयनकर्ताओं का ये चौंकाने वाला फैसला साबित हो सकता है। टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर नए हेड कोच गौतम गंभीर का वोट भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें