- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लम्बे समय से राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने पर पर वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
इसमें उन्होंने ये भी बताया कि वह दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। इसके तहत सुनील नरेन अभी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। वह 2011 चैंपियंस लीग टी20 के दौरान सुर्खियों में आए और उसी साल उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
नरेन ने छह टेस्ट में 21 विकेट, 65 वनडे में 92 और 51 टी20 में 52 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अन्तिम अन्तरराष्ट्रीय मैच चार साल पहले खेला था। सुनील नरेन की गिनती आईपीएल के स्टार क्रिकेटरों में होती है। वह आईपीएल में लम्बे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे हैं।
PC: cnbctv18