- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचन्द्रन अश्विन अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। भले ही वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने का अनिल कुंबले का रिकॉर्ड नहीं तो पाए हो, लेकिन उनके नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बड़ी उपलब्धि दर्ज है।
उनके नाम भारत के लिए एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज है। रविचन्द्रन अश्विन ने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट किया है। अश्विन ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है। बेन स्टोक्स को उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 17 बार आउट किया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज डेसमंड हेन्स के खिलाफ कपिल देव का रिकॉर्ड अच्छा है। वह इस बल्लेबाज 16 बार वनडे और टेस्ट क्रिकेट में आउट कर चुके हैं।
थिरिमाने और वार्नर को भी बनाया इतनी बार अपना शिकार
वहीं रविन्द्रन अश्विन ने श्रीलंका के थिरिमाने और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को 14-14 बार पवेलियन की राह दिखाई। पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और महान स्पिनर अनिल कुंबले भी एक-एक खिलाड़ी को 14-14 बार अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट करने में सफल रहे हैं। जहीर ने जहां दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को परेशान किया था, जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान अरविंदा डिसिल्वा को भारत के अनिल कुंबले ने 14 बार पवेलियन की राह दिखाई।
कपिल देव ने 14-14 बार तीन खिलाडिय़ों को अपना शिकार बनाया है। कपिल देव ने ग्राहम गूच, गॉर्डन ग्रीनिज और मुदस्सर नजर को अपना शिकार इतने बार बनाया है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें