IND vs ZIM: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे की कप्तानी करेगा पाकिस्तान में जन्मा ये क्रिकेटर, हो गया है टीम का ऐलान

Hanuman | Tuesday, 02 Jul 2024 10:35:36 AM
This Pakistani-born cricketer will captain Zimbabwe in the T20 series against India, the team has been announced

खेल डेस्क। टी20 विश्व चैम्पियन बनने के बाद भारतीय टीम अब जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 शृंखला मेजबान टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। अब पांच मैचों की इस शृंखला के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान भी हो चुका है।

इस टीम की कप्तानी पाकिस्तान के सियालकोट, पंजाब, में 24 अप्रैल, 1986 को जन्मे अनुभवी बल्लेबाज सिकंदर रजा करेंगे।  दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली ये सीरीज छह जुलाई से शुरू होगी।  इस टीम में बेल्जियम में जन्मे अंतुम नकवी को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि ये खिलाड़ी नागरिकता की स्थिति की पुष्टि होने पर ही वह टीम से जुड़ेंगे। अंतुम नकवी के माता पिता पाकिस्तान मूल के है, लेकिन उनका जन्म ब्रसेल्स (बेल्जियम) में हुआ था। 

भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजारबानी को भी टीम में जगह दी गई है। हालांकि क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स के नाम पर विचार नहीं किया गया।

जिम्बाब्वे टीम इस प्रकार है:
 सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनाथन, मुजारबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायोन, चतारा तेंडाई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, माधेवेर वेस्ली, मारुमनी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, अंतुम नकवी, नगारवा रिचर्ड  और लायन मिल्टन।

भारतीय टीम इस प्रकार है:
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।

PC: 2yodoindia

PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.