Indian क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! एक ही दिन में मिली तीन करारी हार

Hanuman | Monday, 09 Dec 2024 08:33:59 AM
This happened for the first time in Indian cricket history! Three crushing defeats in a single day

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रविवार का दिन बेहद निराशाजनक रहा है। रविवार यानी 8 दिसंबर को भारत को क्रिकेट में तीन करारी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शायद ही पहले कभी हुआ हो। इस एक दिन में केवल 6 घंटे के अंदर ही भारत को क्रिकेट में 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। 

भारत को पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी के एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में दस विकेट से करारी हार मिली। इसके बाद दूसरी हार भारतीय महिला टीम को वनडे में मिली है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ही शिकस्त दी। दिन की तीसरी और सबसे बड़ी हार अंडर-19 पुरुष एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया को बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से मिली है। 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम को एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में कंगारू टीम ने ढाई दिन में 10 विकेट से शिकस्त दी। दूसरा टेस्ट जीतकर कंगारू टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इस हार से भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भी तीसरे स्थान पर खिसक गई है। अब टीम के फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। 

महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में हराया
इसके बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ने के खिलाफ दूसरे वनडे में 122 रन से हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 371 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर आउट हो गई। वहीं अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 199 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया 35.2 ओवर्स में 139 रन पर ही ढेर हो गई। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.